Dhadkan Lyrics Song by Jubin Nautiyal and Palak Muchhal - Lyrics Song Hindi | धड़कन - जुबिन nautiyal and पलक Muchhal
Dhadkan Songs Read Full Hindi Lyrics
सांस लेने से भी ज्यादा
तुम ज़रूरी हो गए
जी रहे थे हम अधूरे
तुम से पूरे हो गए
सांस लेने से भी ज्यादा
तुम ज़रूरी हो गए
जी रहे थे हम अधूरे
तुम से पूरे हो गए
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
सांस लेने से भी ज्यादा
तुम ज़रूरी हो गए
जी रहे थे हम अधूरे
तुम से पूरे हो गए
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
आँखें ये मेरी
जो बोलती हैं
धड़कन ये तेरी
वो तोलती है
आँखें ये मेरी
जो बोलती हैं
धड़कन ये तेरी
वो तोलती है
जीने के सवालों में
यूँ प्यार का रंग भर ला
के लफ़्ज़ों से फिर कुछ भी
मुश्किल हो बयां करना
जीने के सवालों में
यूँ प्यार का रंग भर ला
के लफ़्ज़ों से फिर कुछ भी
मुश्किल हो बयां करना
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
मेरी धड़कन (ओ ओ)
तेरी धड़कन (आ आ)
दोनों दिलों की
इक है तड़पन
वो ओ ओ वो ओ ओ ओ ओ
0 Comments