Hum Dum Song By Ankit Tiwari
Hum Dum (Lyrical) | Shiddat | Sunny Kaushal, Radhika Madan | Ankit Tiwari | Gourov Dasgupta
Song: Hum Dum
Singer: Ankit Tiwari
Music: Gourov Dasgupta,
Lyricist: Kunwar Juneja
Programmed By: Som Riggs
Additional Programming: R. Balu
Mixed & Mastered By: Kohinoor Mukherjee
Music: T-Series
Hum Dum(हम दम ) Hindi Lyrics
हो मेहरबान
देखा है तुझे पहली दफा
हो मेहरबान
देखूं मैं तुझे सौ मरतबा
पलकों में कैद होके
रह जाओ तुम मुझी में
ओ यारम
रब्बा इसे केह दूँ क्या
मेरा हम दम हम दम
रब्बा इसे केह दूँ क्या
मेरा हम दम हम दम
इन आखों में इन बातों में
सुनता हूँ कोई सरगम
रब्बा इसे केह दूँ क्या
मेरा हम दम हम दम
कतरों की प्यास थी
सागर मुझे मिल गया
सूरज की पर्ते खुली
अँधेरा छन गया
सोंह रब दी तेरा हो गया वे
सोंह रब दी दिल खो गया वे
लम्हों का नहीं संगम
पलकों में कैद होके
रेह जाओ तुम मुझी में
ओ यारम
रब्बा इसे केह दूँ क्या
मेरा हम दम हम दम
रब्बा इसे केह दूँ क्या
मेरा हम दम हम दम
इन आखों में इन बातों में
सुनता हूँ कोई सरगम
रब्बा इसे केह दूँ क्या
मेरा हम दम हम दम हो
हो मेहरबान
जीने के लिए काफी है तू
हो मेहरबान
थोड़ा सा मैं हूँ बाकी है तू
रहना तो है केहीं पे
रह जाओ तुम मुझी में
ओ यारम
रब्बा इसे केह दूँ क्या
मेरा हम दम हम दम
रब्बा इसे केह दूँ क्या
मेरा हम दम हम दम
इन आखों में इन बातों में
सुनता हूँ कोई सरगम
रब्बा इसे केह दूँ क्या
मेरा हम दम हम दम
हो हो हो हो
हो हो हमम हमम
Source: LyricFind
Videos credits : TSERIES
0 Comments